खेत में गाय के चरने पर दो पक्षों में मारपीट, सात घायल

सदर थाना क्षेत्र के फरिंगगोला में बुधवार की दोपहर धान की खेत में गाय के चरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 7:39 PM

किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के फरिंगगोला में बुधवार की दोपहर धान की खेत में गाय के चरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बाद में विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया. जिससे सात लोग घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. बुधवार को सतीश चौहान की गाय राजेश चौहान के धान की खेत में चरने गयी. इस पर राजेश चौहान अपने भाई के साथ खेत पर पहुंचकर सतीश चौहान पर खेत में पशु चराने का आरोप लगाया. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे व तलवार से मारपीट करने लगे. जिसमें एक पक्ष से सतीश चौहान, चंदन चौहान व विशाल चौहान और दूसरे पक्ष से राजेश चौहान, बालचंद चौहान, रीता चौहान घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें एक घायल की हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version