10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
ठाकुरगंज. एसएसबी 19वीं वाहनी के जवानों ने ठाकुरगंज पुलिस के साथ मिलकर 10 किलोग्राम गांजे साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार्यवाई एनएच 327 ई पर अवस्थित देसी रसोई रेस्टोरेंट के समीप की गई. गिरफ्तार दोनों तस्कर बंगाल के निवासी बताये गए हैं. घटना के बाबत बताया जाता है कि गुप्त सुचना के आधार पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में देसी रसोई ठाकुरगंज के समीप रविवार को तस्करों को 10 किलोग्राम गांजे साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. दोनों तस्करों को प्राप्त गांजे, दो मोबाइल व एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाची संख्या डब्ल्यू 64 एडी 3519 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम मेहर बादशाह उम्र 32 वर्ष, पिता शहर अली, निवासी सुकरूरकुठी, थाना- दिनहाटा, जिला- कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) तथा नजमुल हक उम्र 33 वर्ष, पिता अब्दुल बानी शेख, निवासी ग्राम- थाराईकाना, पुलिस थाना- दिनहाटा, जिला- कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) बताया है.|
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है