13 सोने के बिस्कुट के साथ किशनगंज के दो तस्कर सिलीगुड़ी से गिरफ्तार

बंगाल के सिलीगुड़ी में डीआरआई ने करोड़ों रूपये के सोने के साथ किशनगंज निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:12 PM

किशनगंज. सोना तस्करी को लेकर एक बार फिर से किशनगंज सुर्खियों में है. मालूम हो कि बंगाल के सिलीगुड़ी में डीआरआई ने करोड़ों रूपये के सोने के साथ किशनगंज निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम ने 13 सोने के बिस्कुट के साथ किशनगंज के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों की पहचान शहर के वार्ड संख्या 10 दिलावरगंज निवासी जेठ मोहन बोसाक (28वर्ष), पिता स्व जगाई बोसाक एवं खगड़ा गेट नंबर तीन निवासी महेश चौधरी (45वर्ष) पिता बिजय चौधरी के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों तस्करों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया है. जब्त बिस्कुट का वजन 1 किलो 514.50 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 18 लाख 81 हजार 253 रुपये है. वहीं इस कारवाई में स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गयी है. मालूम हो कि महेश चौधरी स्विफ्ट डिजायर कार का ड्राइवर है. बिस्कुट इंजन कम्पार्टमेंट के एयर फिल्टर बॉक्स के अंदर छुपा कर रखा गया था. महेश चौधरी के परिजनों ने बताया कि मीडिया के जरिए ही उन्हें बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी मिली है. बेटा कार ड्राइवर है और वो किसकी गाड़ी चलाता है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. मालूम हो कि पहले भी दो लोगों को सिलीगुड़ी में करोड़ों रूपये के सोने और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version