दो चोर गिरफ्तार, चोरी की जेवरात बरामद

किशनगंज जिला पुलिस द्वारा टेढ़ागाछ थानान्तर्गत गृहभेदन की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी गये जेवरात एवं अन्य समान के साथ 2 चोरों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:44 PM

किशनगंज. किशनगंज जिला पुलिस द्वारा टेढ़ागाछ थानान्तर्गत गृहभेदन की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी गये जेवरात एवं अन्य समान के साथ 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में टेढ़ागाछ के दहीभात निवासी नौशाद आलम व अररिया जिला के पलासी के विलायतीबाडी निवासी साबिर आलम है. मालूम हो कि बीते सात मई को टेढ़ागाछ के कमाती गांव निवासी मो जाकिर आलम के बंद पड़े घर में अज्ञात चोरों द्वारा रात में घर का ताला तोड़ कर जेवरात, नकदी एवं कपड़े की चोरी कर लिया गया था. इस संदर्भ में टेढ़ागाछ थाना कांड सं0-40/24 के तहत मामला दर्ज किया गया. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में कांड का तकनीकी अनुसंधान एवंम आसूचना संकलन करते हुए लगातार छापामारी करते हुए कांड में चोरी गये सामान में चांदी के जेवरात करीब 200 ग्राम, 8 मोबाईल तथा एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम में डीआईयूडी शाखा प्रभारी रंजय कुमार सिंह, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार, फतेहपुर थान थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी, टेढ़ागाछ थाना के संतोष कुमार, तकनीकी शाखा के सिपाही मनीष कुमार व इरफान हुसैन शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version