25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्टी मल्टीटास्किंग चेक पोस्ट पर पहले दिन दो ट्रक जब्त

बंगाल की ओर से आ रहे ओवरलोड वाहन एवं बिना रॉयल्टी के बालू गिट्टी पत्थर एवं अवैध कोयला शराब के विरुद्ध चेक पोस्ट के पहले दिन दो ट्रक को पकड़ा गया है जिसमें एक ट्रक में बालू लोड है. जबकि दूसरे ट्रक में अन्य सामग्री लोड है जिसे जीएसटी विभाग के द्वारा पकड़ा गया है.

गलगलिया. गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट के निकट मल्टी मल्टीटास्किंग चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. विधि-व्यवस्था के प्रभावकारी संधारण एवं मादक पदार्थ, शराब, अवैध आग्नेयास्त्र,जाली भारतीय नोट, अनाधिकृत राशि एवं बहुमूल्य धातुओं के परिचालन पर रोक एवं प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए इनकी स्थापना की गयी है. यहां मद्य निषेध विभाग एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी और दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि चिन्हित चेक पोस्टों पर ससमय उपस्थित रहकर सघन तलाशी-जांच करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. यह कार्य मतदान संपन्न होने की तिथि तक आवश्यकतानुसार तलाशी-जांच संबंधी कार्य करने का निर्देश दिया गया है. प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित चेक पोस्ट अंतर्गत अवस्थित थाना के थानाध्यक्ष,सीमावर्ती जिला के थानाध्यक्षों से निरंतर संपर्क बनाए रखने तथा अपराधियों और असामाजिक तत्वों के घुसपैठ एवं अवैध पदार्थों के परागमन पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

चेक पोस्ट के चालू होने के पहले दिन ही हुई कार्रवाई में दो ट्रक जब्त

गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मल्टीटास्किंग चेक पोस्ट पर अब 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति कर दी गई है. जिससे बंगाल की ओर से आ रहे ओवरलोड वाहन एवं बिना रॉयल्टी के बालू गिट्टी पत्थर एवं अवैध कोयला शराब के विरुद्ध चेक पोस्ट के पहले दिन दो ट्रक को पकड़ा गया है जिसमें एक ट्रक में बालू लोड है. जबकि दूसरे ट्रक में अन्य सामग्री लोड है जिसे जीएसटी विभाग के द्वारा पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें