भाई की जान पर दो गज जमीन पड़ी भारी

एक इंसान अपने साथ कुछ लेकर नहीं जाता है. अंत में मात्र दो गज जमीन उसके हिस्से में आती है, लेकिन चंद टुकड़े जमीन के लिए भाईचारा और इंसानियत का खून हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:12 PM

किशनगंज.एक इंसान अपने साथ कुछ लेकर नहीं जाता है. अंत में मात्र दो गज जमीन उसके हिस्से में आती है, लेकिन चंद टुकड़े जमीन के लिए भाईचारा और इंसानियत का खून हो गया. हम बात कर रहे हैं जिले के दिघलबैंक प्रखंड के मोहामारी देवी प्रसाद टोला वार्ड संख्या 2 की है. जिसमें दो सगे भाइयों के बीच में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसमें बरत लाल सिंह के बड़े बेटे नंदी प्रसाद सिंह ने अपने छोटे भाई आनंदी प्रसाद सिंह के सर पर दबिया के मोटे वाले हिस्से से वार कर दिया. इस हमले में सर पर गंभीर चोट आने से छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के समाज के बुद्धजीवि लोगों की चिंता काफी बढ़ गयी है. आज जमीन व धन संपत्ति के लिए रिश्तों को तार-तार किया जा रहा है. रिश्तों की गर्माहट खत्म होती जा रही है. लोग आत्मकेंद्रित व स्वार्थी होते जा रहे है यह स्वस्थ समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है.ऐसी स्थिति पैदा न हो इसके लिए इस तरह की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर बनानी होगी ताकि विवाद का शुरूआत में ही हल निकल जाये. साथ ही लोगों को संबंधों की अहमियत को समझाने व नैतिक शिक्षा पर भी बल देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version