माेबाइल व मुर्गी चुराने के आरोप में दो युवक धराये

मोबाइल बरामद होने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गई

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:07 PM
an image

किशनगंज शहर के चूड़ी पट्टी में मुर्गी और मोबाइल चुराने के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक सूखे नशे की लत के कारण आए दिन युवकों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था जिससे परेशान होकर आज कुछ लोगों ने दो युवकों को धर दबोचा. इसके बाद युवक के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. एक व्यक्ति ने बताया कि उनके मुहल्ले से आठ से दस मोबाइल की चोरी हुई है और बार बार इसी युवक के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. वहीं बाद में मौके पर जुटी भीड़ के द्वारा बीच बचाव किए जाने के बाद युवकों को सख्त हिदायत दे कर छोड़ दिया गया. स्थानीय निवासी ने बताया कि आए दिन इन युवकों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है जिसकी वजह से मुहल्ले के दूसरे युवकों की भी बदनामी होती है. युवक ने कहा कि इसके कारनामों की वजह से हम सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version