106 लीटर शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

शहर के खगड़ा मछमारा के पास सदर थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:21 PM

किशनगंज. शहर के खगड़ा मछमारा के पास सदर थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. गुरुवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 106.11 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों में खगड़ा माछमारा निवासी शामिल है. टीम में अवर निरीक्षक कुंदन कुमार व अवर निरीक्षक अंकित सिंह शामिल थे. सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल से खगड़ा के रास्ते बाईक के माध्यम से शराब पहुंचने वाली है. सूचना पर पुलिस की टीम खगड़ा मछमारा पहुंची और वहां चेकिंग अभियान शुरू किया गया. तभी दो युवक बाइक से बंगाल की ओर से आ रहे थे. बाइक चालक को रुकने को इशारा किया गया लेकिन बाइक चालक तेजी से फरार होने लगा जिसे पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया और बाइक की तलाशी ली गई. तलाशी में बाइक पर बोरी में लोड किया गया 106.11 लीटर शराब बरामद किया गया. शराब विभिन्न कंपनियों का था. पुलिस पकड़े गये दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने सात शराबियों को किया गिरफ्तार

किशनगंज. उत्पाद विभाग टीम के द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. वहीं उत्पाद विभाग के टीम जे द्वारा किशनगंज मुख्यालय से सेट बिहार-बंगाल सीमा पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सात लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार लोगों को शराब पीने के आरोप में न्यायिक हिरासत में पेश कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version