गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत मामले में यूडी केस दर्ज

शनिवार को सुखानी थाना क्षेत्र के क्वालडांगी गांव में पानी में डूबने से साढ़े तीन वर्षीय बालक पियुजित कुमार की मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:37 PM
an image

पौआखाली. शनिवार को सुखानी थाना क्षेत्र के क्वालडांगी गांव में पानी में डूबने से साढ़े तीन वर्षीय बालक पियुजित कुमार की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्चे के पिता गोपाल कुमार सिंह के आवेदन पर सुखानी पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. पीड़ित पिता ने आवेदन में लिखा है कि गांव में अन्य बच्चों के साथ खेलने के क्रम में उनके पुत्र की पानी में डूबने से मौत हो गई है. इनके द्वारा थाना में जो आवेदन दिया गया है उसमें इस घटना के बाबत किसी पर किसी भी प्रकार के संदेह का जिक्र नहीं किया गया है. गौरतलब हो कि शनिवार को क्वालडांगी गांव में गोपाल कुमार सिंह के पुत्र पियुजीत कुमार की पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद थाने को सूचना मिली और थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार मृत बच्चे के घर पहुंचकर शव को आवश्यक कागजी कार्रवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा, जहां शाम को पोस्टमार्टम उपरांत बच्चे के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version