Loading election data...

अंडर 17 बालक वर्ग में दिघलबैंक प्रखंड के यूएचएस लक्षमीपुर तालगाछ की टीम बनी विजेता

फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर - 14 ( बालक ) वर्ग में डॉ अम्बेडकर हाई 2 हाई स्कूल मोतिहारा किशनगंज विजेता रहा. जबकि अंडर - 17 ( बालक ) बालक वर्ग में यूएचएस लक्ष्मीपुर तालगाछ,दिघलबैंक की टीम विजेता रही.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 8:31 PM

ज़िला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन सम्पन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया ज़बर्दस्त प्रदर्शन* किशनगंज.खेल विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वाधान में तीसरे दिन खेल का आयोजन खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाकउल्ला खान स्टेडियम तथा इनडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ. जिसमें अंडर 14/17/19 के प्रतिभागियों ने फ़ुटबॉल व बैडमिंटन में भाग लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर – 14 ( बालक ) वर्ग में डॉ अम्बेडकर हाई 2 हाई स्कूल मोतिहारा किशनगंज विजेता रहा. जबकि अंडर – 17 ( बालक ) बालक वर्ग में यूएचएस लक्ष्मीपुर तालगाछ,दिघलबैंक की टीम विजेता और उप विजेता यूएचएस चकला घाट, किशनगंज की टीम रही. अंडर – 19 ( बालक ) वर्ग में सेंट जीवयर्स स्कूल किशनगंज विजेता रही. वहीं बैडमिंटन के अंडर – 14 (बालक) वर्ग में विश्वजीत कुमार, अयान अमीर, पुरुषतम शर्मा, अंडर – 17 (बालक) वर्ग में हरीश साहा, रौनक कुमार, जिशान्त कुमार, अंडर – 19 (बालक) वर्ग में मो अरहान, एजाज आलम, आदित्य राज, अंडर – 14 (बालिका) वर्ग में साक्षी, सोफ्या, मिद्दत, अंडर – 17 (बालिका) वर्ग में जमीला, उम्मे हबीबा, प्रियंका, अंडर – 19 (बालिका) वर्ग में दीपा कुमारी, पूजा कुमारी विजयी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version