टीकाकरण अभियान व स्वास्थ्य योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभा रहा यूनिसेफ : डॉ उर्मिला
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सहयोगी संस्थाओं की भूमिका दिनोंदिन अहम होती जा रही है.
किशनगंज. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सहयोगी संस्थाओं की भूमिका दिनोंदिन अहम होती जा रही है. इन संस्थाओं के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को तकनीकी सहयोग, महत्वपूर्ण सुझाव, और समर्पित कार्यबल का लाभ मिलता है, जो सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक साबित हो रहा है. वर्ष 2024 में स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के बीच साझेदारी ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को नयी दिशा दी है.
स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा सोमवार को जिले के एक फैमिली रेस्टोरेंट में आयोजित समीक्षा सह योजना बैठक में वर्षभर की उपलब्धियों का आकलन और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डॉ उर्मिला कुमारी ने की. उन्होंने यूनिसेफ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है.सहयोगी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.अनवर हुसैन ने बैठक में बताया कि यूनिसेफ जैसे वैश्विक संस्थान जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूनिसेफ ने स्वास्थ्य विभाग को नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया है. इन प्रयासों के कारण जिले में टीकाकरण कवरेज और स्वास्थ्य जागरूकता के स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.प्रभारी सिविल सर्जन डॉ उर्मिला कुमारी ने कहा कि यूनिसेफ की मदद से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है. विशेष रूप से नियमित टीकाकरण अभियानों और कोविड टीकाकरण के मामलों में विभाग ने अपनी छवि को मजबूत किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह का सहयोग जारी रहेगा.
यूनिसेफ का योगदान
यूनिसेफ ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं. इनमें नियमित टीकाकरण, सामुदायिक बैठकों के आयोजन, और रोगों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियानों का संचालन शामिल है. यूनिसेफ के समर्पित कर्मचारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सरल और प्रभावी बनाने के लिए लगातार काम किया है. समीक्षा बैठक के दौरान एसएमसी एजाज अहमद ने यूनिसेफ की सराहना करते हुए कहा कि संस्था अपने कर्मियों के समर्पण के कारण समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और रोगों के कारणों की पहचान कर उन्हें नियंत्रित करने में सफल रही है. यह प्रयास स्वस्थ और सेहतमंद समाज के निर्माण में सहायक होगा.
जागरूकता और टीकाकरण अभियान
डॉ मंजर आलम ने कहा कि यूनिसेफ ने नियमित टीकाकरण अभियानों में बड़ी भूमिका निभाई है. सामुदायिक बैठकों और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया है. इन प्रयासों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण कवरेज में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. साथ ही, कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में भी यूनिसेफ का योगदान सराहनीय रहा.बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ उर्मिला कुमारी, सीडीओ डॉ. मंजर आलम, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ प्रीतम घोष , डीपीएम डॉ मुनाजिम, डीपीसी, डीडीए, डीएमएनई,सहयोगी संस्था सिफार,पीरामल, आईएसडी पी, यूएनडीपी पीएसआई और अन्य अधिकारी मौजूद थे. सभी ने यूनिसेफ के प्रयासों की सराहना की और स्वास्थ्य विभाग के साथ इस साझेदारी को भविष्य में और मजबूत बनाने की बात कही.जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए यूनिसेफ और अन्य सहयोगी संस्थाओं का योगदान अनमोल है. इनके प्रयासों से स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन न केवल अधिक प्रभावी हो रहा है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ रही है. यह साझेदारी आने वाले समय में जिले को एक स्वस्थ और सशक्त समाज बनाने की दिशा में और मजबूत करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है