किशनगंज. भाजपा के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के रथ पर सवार होकर बहादुरगंज पहुंचे. जहां यात्रा समर्थित कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जबर्दस्त स्वागत किया एवं उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. मौके पर समर्थक अपने नेता की एक झलक पाने को आतुर थे एवं वे हर – हर महादेव एवम जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. इससे पहले स्वाभिमान यात्रा शहर के एल आर पी चौक से मुख्य मार्ग एव झांसी रानी चौक होते हुए सीधे अपने निर्धारित कार्यक्रम स्थल शिवपुरी स्थित शिवमंदिर परिसर में जा पहुंची. मौके पर मंदिर कमिटी ने उनका स्वागत गुलदस्ता भेंटकर किया. केंद्रीय मंत्री ने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया व मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की. पूजा – अर्चना के समापन के साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिवमंदिर परिसर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संकट की घड़ी में वे हमेशा साथ खड़े मिलेंगे. उन्होंने धर्मो रक्षति रक्षितः का नारा बुलंद करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा आप करें तो धर्म आपकी भी रक्षा करेगा. इस बीच हिन्दू अगर बंटेंगे तो कटेंगे एवं एकजुट होकर रहेंगे तो अपने धर्म एवम संस्कृति की रक्षा करने में सफल होंगे. इससे पहले उन्होंने पड़ोसी देशों में हमारे हिंदू भाइयों के साथ जारी अत्याचार की भी याद दिलायी एवं हर हाल में एकजुटता की अपील की. मौके पर धर्मगुरु दीपांकर महाराज ने कहा कि ” न कोई दूरी न कोई खाई , हमसब हिन्दू भाई – भाई ” हैं. उम्मीद जताते हुए कि अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री के द्वारा दिये गये एकजुटता के संकल्प को अमल में लायेंगे. फिर तो धर्म की रक्षा करने से हमें कोई रोक नहीं सकता. इस दौरान अररिया सांसद प्रदीप सिंह, फारबिसगंज के विधायक मंचन केशरी, अजय झा एवम बहादुरगंज के भाजपा नेता बरुण सिंह , भाजपा नेता हरि राम अग्रवाल , श्रीकृष्ण दूबे , मिथिलेश मिश्रा, पवन सिंह, नवीन झा , किसलय सिन्हा , पार्षद सितुल सिन्हा, दिग्विजय सिंह सहित दर्जनों समर्थक साथ – साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है