किशनगंज.केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले एक दिवसीय सेमिनार में शामिल होंगे. रविवार को इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन रविवार को किया जाएगा. ये बातें शनिवार को तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन ने मौलाना मोतिउर रहमान ने प्रेसवार्ता में कही. ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतिउर रहमान ने कहा कि पहला कार्यक्रम इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के साथ साथ राष्ट्रीय आयोग अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर शाहिद अख्तर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इनके अलावा इस्लामिक स्टडीज विभाग जामिया मीलिया दिल्ली के प्रोफेसर जुनैद हारिस, सांसद डॉक्टर जावेद आजाद, अनीश अहमद, एडवोकेट इरशाद अहमद आदि शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि वहीं दस फरवरी को शिक्षा पर एक रिव्यू मीटिंग किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय आयोग अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर शाहिद अख्तर शामिल होंगे. चेयरमैन ने कहा कि हिन्दुस्तान में सबों को बराबरी का दर्जा दिया जाता है. इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय भारत में सामाजिक न्याय के प्रसार में अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका होगी. उन्होंने बताया कि पूरे भारत में विशेष रूप से किशनगंज क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है. यहां विभिन्न जातियों और समुदाय के लोग भाईचारे और एकता के साथ रहते हैं तथा धार्मिक वैमनस्यता से दूर रहते हैं इस भावना को ध्यान में रखते हुए हम लोग शिक्षा के माध्यम से क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने का कार्य के साथ समय-समय पर शिक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन करते हैं. इस सेमिनार में भी शिक्षा से जुड़े कई अहम जानकारी किशनगंज के लोगों को मिलेगा. प्रेसवार्ता में पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद यूसुफ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है