इंट्री कराये गये वाहन को छोड़ने व अन्य अंडरलोड वाहनों को पकड़ने तथा चालक की पिटाई से नाराज लोगों ने किया एनएच 327 ई जाम
अंडर लोड वाहनों को जप्त करने और ओवरलोड वाहनों को छोड़ देने से आक्रोशित ट्रक चालकों और मालिकों ने सोमवार को जमकर बवाल काटा.
कुर्लीकोट थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग ठाकुरगंज . अंडर लोड वाहनों को जप्त करने और ओवरलोड वाहनों को छोड़ देने से आक्रोशित ट्रक चालकों और मालिकों ने सोमवार को जमकर बवाल काटा. मामला कुर्लीकोट थाना से जुड़ा बताया जाता है. इस बाबत बताया जाता है की इंट्री माफिया के प्रभाव में आकार कुर्लिकोट थाना के द्वारा सोमवार को कई अंडर लोड वाहनों को जप्त किया गया. वहीं जिन वाहनों ने इंट्री करवा ली थी उन ओवरलोड वाहनों को छोड़ दिया जिसके बाद उतेजित चालको और ट्रक मालिकों ने एनएच 327 ई को जलेबिया मोड़ चोक के पास जाम कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दूबे के द्वारा ट्रक मालिक तौफिक की पिटाई की गई. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान एक बेड्मिसाली लदे ओवरलोड ट्रक भी पकड़ लिया और हाईवे जाम कर दिया. कुछ लोग पुलिस की पिटाई से चोटिल भी हुए तौफीक को इलाज के लिए गये. जबकि दूसरी तरफ हाईवे को जाम कर थानाध्यक्ष के विरोध ने प्रदर्शन करने लगे. लोगों का कहना था कि अंडरलोड ट्रक को रोककर उनके मालिक की पिटाई की गई. वहीं ओवरलोड वाहन को थानाध्यक्ष द्वारा छोड़ दिया गया. जाम लगभग तीन घंटे तक लगा रहा. इस दौरान घटना स्थल से लगभग 13 किमी दूर अवस्थित गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार व अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी. लोगों ने कुर्लिकोट थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग के साथ उनपर कार्रवाई व ओवरलोड वाहन के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. कुछ देर बाद ठाकुरगंज प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिंहा मौके पर पहुंची. उन्होंने लोगों की बात सुनने के बाद लोगों के द्वारा पकड़े गए ओवरलोड वाहन को मौके पर जब्त कर इसकी सूचना परिवहन विभाग को दी गयी. घायल चालक के द्वारा आवेदन दिए जाने की बात कहते हुए कहा कि आवेदन पर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. तब जाकर लोगों ने जाम हटाया और लंबी कतार में लगे वाहनों का परिचालन दोपहर से प्रारंभ हो सका. प्रशिक्षु डीएसपी व ठाकुरगंज थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा ने बताया कि ओवरलोड वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. परिवहन व खनन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है