उमिव जामुनीगुड़ी में मिड डे मील में बच्चों को खराब अंडा दिये जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामुनीगुड़ी में शुक्रवार को मिड-डे मील में स्कूली बच्चों को खराब अंडा दिए जाने की शिकायत के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामुनीगुड़ी में शुक्रवार को मिड-डे मील में स्कूली बच्चों को खराब अंडा दिए जाने की शिकायत के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मिली जानकारी के अनुसार मध्याह्न भोजन में बच्चों को अंडा दिए जाने का आदेश है जिसके बाद ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामनीगुडी के बच्चों को जब अंडा वितरण किया गया तो उसमें लगभग दो दर्जन बच्चों की यह शिकायत थी कि उन्हें खराब अंडा दिया गया. बच्चों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. वहीं इसकी खबर ग्रामीणों को लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर पहुंचे और खराब अंडा खिलाने के विरोध में जमकर हंगामा किया. मामला इतना बढ़ गया कि कुर्लिकोट पुलिस को स्कूल आना पड़ा. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी शिकायते आम है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि अगर आज हमारे बच्चे यह खराब अंडा खा लेते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती थी. इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आक्रोशित लोगों के द्वारा हंगामा किये जाने की खबर कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अंजनी तिवारी को मिलते ही मौके पर पहुंचकर उन्होंने लोगों को समझा- बूझकर शांत कराया. ने बताया कि खराब अंडे की पहचान कर उसे बनाने के पहले ही क्यों नहीं छांट दिया गया. मासूम बच्चे समझ भी नहीं पायेंगे कि अंडा अच्छा है या खराब. वहीं प्रधान शिक्षक मोहम्मद नूर आलम ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है क्योंकि कुछ लोग चाहते है कि स्कूल में हो हंगामा हो. उन्होंने कहा कि कार्टून में नीये कुछ अंडे खराब हो गए होंगे. जिसको सूचना मिलते ही बदल दिया गया था. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी कुनकुन मलिक ने दूरभाष पर बताया कि शिकायत मिली है जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है