सामूहिक दुआ के साथ तीन दिवसीय उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज का हुआ समापन
रविवार की सुबह चादर पोशी और फातेहा खानी के साथ शुरू हुए उर्स मंगलवार की देर रात सामूहिक दुआ के साथ संपन्न हो गया.
कोचाधामन.प्रखंड के जनता हाट स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अले मंगलवार की देर रात संपन्न हो गया. बीते रविवार की सुबह चादर पोशी और फातेहा खानी के साथ शुरू हुए उर्स मंगलवार की देर रात सामूहिक दुआ के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान अकीदतमंदों की काफी भीड़ भाड़ रही. अकीदतमंदों ने खानकाह गरीब नवाज, सूफी हसनैन शाह रहमतुल्लाह एवं पगला बाबा रहमतुल्लाह अले के दरगाह पर चादर पोशी व फातेहा खानी कर मन्नतें पूरी होने को लेकर दुआ खैर किया. उर्स में मदरसा प्रबंधन की ओर से लोगों के बीच लंगर का वितरण किया गया. इस अवसर पर लोगों ने पीर सैयद अब्दूर रहमान बग़दादी और बाबा एहसानुल हक से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही इस दौरान मदरसा के कई बच्चों का दस्तारबंदी किया गया. इस अवसर पर पीर सैयद अब्दूर रहमान बगदादी ने कहा कि मदरसा के संस्थापक बाबा एहसानुल हक शिक्षाविद हैं.वे गरीब बच्चों को लोगों से चंदा लेकर तालीम व तरबियत देते हैं जो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि बाबा एहसानुल हक का किरदार भी बहुत उम्दा है वह सभी समुदाय के लोगों को एक नजरिया से देखते हैं यही कारण है कि सभी समुदाय के लोग इनको प्रिय मानते हैं. उर्स का सफल संचालन में मदरसा प्रबंधन कमेटी एवं सामाज के गणमान्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई.जबकि विधि व्यवस्था के मद्देनजर धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार सदल बल के साथ सक्रिय रहे. उर्स में विधायक हाजी इजहार असफी,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह जिला परिषद सदस्य इंजिनियर नासिक नदीर, जिला परिषद सदस्य इमरान आलम, पूर्व मुखिया शाहिद आलम प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है