चेन छिनतई के आरोपित सीसीटीवी में पहचान छुपाने की नीयत से बदलते थे कपड़े

पुलिस की नजर से बचने और सीसीटीवी में पहचान छुपाने के मकसद से आरोपित कपड़े बदल-बदल कर घटना को अंजाम देते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:20 PM
an image

किशनगंज.छिनतई मामले में गिरफ्तार आरोपित से पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की नजर से बचने और सीसीटीवी में पहचान छुपाने के मकसद से आरोपित कपड़े बदल-बदल कर घटना को अंजाम देते थे. कपड़े बदलने से उन्हें पहचान छुपाने में काफी आसानी होती थी. घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों के पास कपड़ों के अलग- अलग सेट रखे थे जिससे वे कपड़े बदल- बदल कर घटना को अंजाम दिया करतेे थे. एक स्थान पर घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद वे कपड़े बदल लेते थे. इसके बाद दूसरे स्थान पर घटना को अंजाम देने पहुंच जाते थे. अपनी पहचान छुपाने के लिए वे ऐसा करते थे. पुलिस की जांच में यह भी पता चला है की आरोपित व उसके साथी जिले में बाइक चोरी के इरादे से आया था. लेकिन यहां आकर इरादा बदलते हुए चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने लगा. मालूम हो कि गुरुवार को शहर में चार स्थानों पर महिलाओं से चेन छिनतई की घटना घटी थी. इस घटना के उदभेदन को एसपी सागर कुमार ने भी गंभीरता से लेते हुए किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. टीम के द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपित आकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आरोपित के पास से दो चेन व एक मोबाइल बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version