जिले में 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर का शुभारंभस्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का बड़ा कदम
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वर्चुअल माध्यम से पूरे बिहार में 1000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया.
किशनगंज.बिहार सरकार ने टीकाकरण कवरेज को 95 प्रतिशत तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वर्चुअल माध्यम से पूरे बिहार में 1000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया. किशनगंज जिले में भी 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को इस योजना में शामिल किया गया है. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में टीकाकरण सेवाओं को सुगम और सुलभ बनाना है.
जिले में टीकाकरण कॉर्नर की स्थापना
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सभी प्रखंडों में दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को टीकाकरण कॉर्नर के रूप में विकसित किया गया है. इनमें कोचाधामन में तीन, पोठिया और बहादुरगंज में एक-एक, जबकि किशनगंज, टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, और ठाकुरगंज में दो-दो केंद्र शामिल हैं. इन केंद्रों पर सप्ताह में तीन दिन—सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को नियमित टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध होंगी.स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का बड़ा कदम
सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस पहल का लक्ष्य गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 वर्ष के बच्चों को समय पर टीकाकरण सेवाएं प्रदान करना है. टीकाकरण कॉर्नर पर सभी आवश्यक उपकरण, प्रशिक्षित स्टाफ, और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें.लक्षित समूह और प्राथमिकता
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि टीकाकरण कॉर्नर के माध्यम से नवजात शिशु, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, और गंभीर बीमारियों के जोखिम वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी. विशेष रूप से उन इलाकों में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, जहां टीकाकरण कवरेज कम है.मिशन इंद्रधनुष और अन्य योजनाओं का समन्वय
एनसीडीओ डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया कि यह पहल मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, और यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम जैसी योजनाओं के तहत चलाई जा रही है. इनका उद्देश्य गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए समाज के सभी वर्गों तक टीकाकरण सेवाएं पहुंचाना है.टीकाकरण कॉर्नर की स्थापना से स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होगा
सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने परिवार, विशेषकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण कराएं. उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाना चाहिए.राज्य के 1000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टीकाकरण कॉर्नर की स्थापना से स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होगा. किशनगंज जिले में इस योजना के तहत शुरू किए गए 13 केंद्र टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यह पहल राज्य के सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम और सुलभ बनायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है