11 नामजद व 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज टेढ़ागाछ(किशनगंज).लो वोल्टेज से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झाला पंचायत स्थित बलुआ जागरी विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर मंगलवार को जमकर हंगामा किया. विद्युत उपकेंद्र में 50-60 की संख्या में उपद्रवियों ने घुस कर तोड़-फोड़ किया. डयूटी में तैनात ऑपरेटर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की आरोप है कि हंगामा कर रहे उपद्रवियों ने कुर्सी, टेबल, दरवाजा व खिड़की के अलावे विद्युत उपकरण 33 व 11 केवी का एनर्जी मीटर, सायरन, टीएनसी, इंडिकेटर, एलइडी रिले तथा वीसीवी लुकिंग ग्लास को तोड़ दिया. तोड़फोड़ से करीब पांच से सात लाख रूपये की क्षति हुई है. विभाग का कुल क्षति 12 लाख रूपये की हुई है. मौके परबिजली कर्मी के द्वारा बताया कि 09:50 बजे पूर्वाह्न 50-60 की संख्या में लोग विद्युत शक्ति उपकेंद्र में घुस आए तथा तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. मना करने पर उपद्रवी लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. वहीं कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि वहां देर रात लाो-वोल्टेज की समस्या उनलोगों के द्वारा सुबह बताई गयी थी लेकिन पूरा पता बताने से पहले ही काॅल काट दिया.र इसकी सूचना न तो विद्युत शक्ति केंद्र में दी गई थी न ही किसी मानव बल को जानकारी दी गई थी. बटन संचालक अजय कुमार रजकने बताया कि वे लोग एकाएक आ धमके और तोड़-फोड़ करने लगे. जब हमलोग मना करने लगे तो हमलोगों को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लग गए. घटना की सूचना मिलते ही थानाअध्य्क्ष दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं बीडीओ,सीओ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद विभाग के सभी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. कार्यपालक विद्युत अभियंता चन्द्र मोहन, राजस्व पदाधिकारी तपश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता प्रमित रंजन, कनीय राजस्व अभियंता अभय कुमार, कनीय विद्युत अभियंता सीताराम प्रजापति ने पहुंचे और कर्मियों से जानकारी प्राप्त की. विडियो फुटेज के आधार पर 11 लोगों नामजद और 50-60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.तोड़ फोड़ की वजह से सुबह 9 बजे से देर शाम तक टेढ़ागाछ के सभी फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी ने कहा कि घटित घटना का निंदा करता हूं. लेकिन प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की बड़ी समस्या है जिससे इंकार नहीं किया जा सकता हैं.प्रसासन से अपील हैं कि इस मामले में कोई निर्दोष फंसे नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है