महंगी हुई सब्जियां,बिगड़ा आम आदमी के किचन का बजट

बरसात के मौसम में सब्जियों की कीमत आसमान पर है.टमाटर 100 के पार तो आलू प्याज ने भी बिगाड़ा किचन का बजट.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 8:03 PM

किशनगंज.बरसात के मौसम में सब्जियों की कीमत आसमान पर है.टमाटर 100 के पार तो आलू प्याज ने भी बिगाड़ा किचन का बजट. ऐसे में लोकल स्तर पर होने वाली सब्जियां अधिक पानी होने से नष्ट हो गई है. लगभग दो सप्ताह में सब्जियों के दाम दोगुने हो गये है.प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर के दाम बढ़ने से गृहणियां अधिक परेशान हैं.

सब्जियों की बिक्री में काफी गिरावट आई

पहले जब आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी होती थी, तो कम पैसे में लोग अधिक सब्जियों को घर ले जाते थे, लेकिन अब बाजार में सब्जियां बाहर से आ रही हैं. जिनकी कीमत दुकानदारों को ज्यादा चुकानी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में उंची कीमत पर सब्जियां बिक रही हैं.ऐसे में लोग एक किलो की जगह आधा किलो ही खरीद रहे हैं. इसलिए सब्जियों की पहले से बिक्री में भी काफी गिरावट आई है. गृहणियों का कहना है कि हाल के दिनों में सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है.इस पर किसी का लगाम नहीं है.लोगों की थाली से हरी सब्जियां व सलाद गायब हो रही हैं.

पहले और अब सब्जियों का रेट प्रतिकिलो पहले अब

आलू 30- 35बैंगन 30- 50भिंडी 20- 50कटहल 20- 30लौकी 20- 50प्याज 30- 40टमाटर 40- 100तिरोई 20- 30मिर्च 40- 140परवल 25-50कद्दू 30- 50शिमला मिर्च 60- 140बोड़ा 30-50घेवड़ा 20- 35

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version