किशनगंज पुलिस व उत्पाद विभाग नए साल के जश्न को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है. नए साल के जश्न में बंगाल से दूसरे जिलों में शराब खपाये जाने की आशंका को लेकर पुलिस व उत्पाद विभाग लगातार जांच अभियान चला रही है. सभी चेक पोस्ट पर पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है. बंगाल सीमा व नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्षों को विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. शराब तस्करी की आशंका के मद्देनजर पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रामपुर, फरिंग्गोला, गलगलिया सहित बंगाल सीमा के समीप वाले सभी चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार की शाम व रात्रि में भी रामपुर चेक पोस्ट व फरिंग्गोला चेक पोस्ट में पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. पुलिस व उत्पाद टीम के द्वारा अलग अलग शिफ्ट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. 31 दिसंबर की देर रात और 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जाएगा. ऐसे में बंगाल सीमा समीप होने के कारण बंगाल से किशनगंज सहित अन्य जिलों में शराब की खेप भेजे जाने की आशंका के मद्देनजर जांच अभियान चलाया जा रहा है. समय समय पर एसडीपीओ गौतम कुमार व उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद भी चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान में मौजूद रहते है. कुछ स्थानों में चेकिंग में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, शिवशंकर कुमार,अंकित सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है