धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे बालू व गिट्टी के ओवरलोड वाहन
गलगलिया-अररिया एनएच 327 ई से होकर गलगलिया चेक पोस्ट के रास्ते रोज सैंकड़ों ओवरलोड ट्रकों का आवागमन पूर्वोत्तर राज्यों से बेरोकटोक जारी है.
गलगलिया(किशनगंज). गलगलिया-अररिया एनएच 327 ई से होकर गलगलिया चेक पोस्ट के रास्ते रोज सैंकड़ों ओवरलोड ट्रकों का आवागमन पूर्वोत्तर राज्यों से बेरोकटोक जारी है.रात होते ही बंगाल की ओर से सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रकों का परिचालन गलगलिया एनएच 327ई के रास्ते बिहार में शुरू हो जाता है. सूत्रों की मानें तो विभागीय उदासीनता के कारण इस सड़क पर बिहार व बंगाल के सीमावर्ती इलाके में कुछ इंट्री माफिया सक्रिय हैं जो के एक के बाद एक कर वाहनों का आवागमन कराते हैं. बता दे कि इस मार्ग से रोज सैंकडों ओवरलोडेड ट्रक कोयला, बालू, गिट्टी, बेडमिशाली लेकर अररिया, फारबिसगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल आदि स्थानों की ओर जाता है. हालांकि एकाध बार पुलिस – प्रशासन की टीम की ओर से कभी कभी कार्रवाई कर खानापूर्ति तो कर अपनी पीठ थपथपा लिया जाता है. जिससे इंट्री माफिया का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. प्रति दिन ओवरलोड ट्रकों के खेल से जुड़े लोग एक दिन में लाखों लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो विभागीय उदासीनता के कारण इस सड़क पर बिहार व बंगाल के सीमावर्ती इलाके में कुछ इंट्री माफिया सक्रिय हैं जो के एक के बाद एक कर वाहनों का आवागमन कराते हैं. बता दे कि इस मार्ग से रोज सैंकडों ओवरलोडेड ट्रक कोयला, बालू, गिट्टी, बेडमिशाली लेकर अररिया, फारबिसगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल आदि स्थानों की ओर जाता है. हालांकि एकाध बार पुलिस – प्रशासन की टीम की ओर से कभी कभी कार्रवाई कर खानापूर्ति तो कर अपनी पीठ थपथपा लिया जाता है. जिससे इंट्री माफिया का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. प्रति दिन ओवरलोड ट्रकों के खेल से जुड़े लोग एक दिन में लाखों लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है