पौआखाली. शुक्रवार को एसएसबी 19 वीं वाहिन के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा की उपस्थिति में एफ समवाय पाठामारी अंतर्गत डांगीगाछी में पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया. गौरतलब है कि 19वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा समय -समय पर सीमान्त क्षेत्र की जनता के लिए ऐसे कल्याणकारी शिविर आदि का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता हैं, जिससे जनता लाभांवित हो रहे हैं. इस पशु चिकित्सा शिविर में डॉ दीपक क्षेत्री, चीफ वेटेरिनरी ऑफिसर सर्जन, क्षेत्र मुख्यालय रानीडंगा के द्वारा अपनी सेवाएँ प्रदान की गई है. आयोजित शिविर में 76 ग्रामीण पहुंचे तथा 143 पशुओं के लिये विभिन्न प्रकार की बीमारियों से संबंधित इलाज के लिए दवा प्राप्त की. सभी ग्रामीणों के द्वारा शिविर कार्यक्रम की काफी सराहना की गई, सभी ने कहा कि पूर्व के भांति इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से स्थानीय ग्रामीणों को सदैव लाभ प्राप्त होते आया हैं इसलिए वह चाहते हैं कि भविष्य में भी वाहिनीं के द्वारा इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहे. कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट, चतुर सिंह, मुख्य आरक्षी (पशु चिकित्सा) जयपाल, आरक्षी (पशु चिकित्सा) अमरीक सिंह, आरक्षी (पशु चिकित्सा) माली राम सहित बल के अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है