सीमावर्ती क्षेत्र सुखानी में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित
एसएसबी की 19 वीं वाहिनी द्वारा समवाय सुखानी गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
ठाकुरगंज. एसएसबी की 19 वीं वाहिनी द्वारा समवाय सुखानी गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय सीमावर्ती क्षेत्रों के पशुपालकों ने इस लाभ उठाया. बताते चलें कि 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल क द्वारा सीमा क्षेत्र की जनता के लिए प्रतिवर्ष ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये जाते हैं, जिससे जनता लाभांवित हो सके. इस मौके पर क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडांगा से चीफ वेटेरिनरी ऑफिसर डॉ दीपक क्षेत्री, सर्जन द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की. शिविर में 26 ग्रामीणों ने आकर अपने पशुओं की समस्या के मुताबिक लगभग 52 पशुओं के लिऐ दवा प्राप्त की.इस मौके पर निरीक्षक गौर मोहन रॉय, सहायक उप निरीक्षक सीएच. सनातोंबा सिंह, मुख्य आरक्षी (पशु चिकित्सा) विवेक कुमार, मुख्य आरक्षी (पशु चिकित्सा) जयपाल, आरक्षी (पशु चिकित्सा) अमरीक सिंह सहित अन्य जवान मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है