पशु चिकित्सा शिविर का दरीगांव में आयोजन, 92 पशुओं की हुई जांच

पशु चिकित्सा शिविर का दरीगांव में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 12:02 AM

पोठिया

प्रखंड के भोटाथाना पंचायत अंतर्गत दरीगांव में शुक्रवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी द्वारा 21वीं किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. पशुपालकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 10 वैज्ञानिकों ने मार्गदर्शन किया. इस दौरान लगभग 31 पशुपालक परिवारों से उनके द्वार पर संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी. पशु चिकित्सा शिविर में 92 छोटे-बड़े जानवरों का इलाज किया गया एवं बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों, खनिज तत्वों, कृमिनाशक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया. किसान संवाद के माध्यम से पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा भी उनके द्वार पर प्रदान की जा रही है. शिविर में लगभग 22 पशुओं के गर्भ की जांच की गई एवं दरीगांव स्थित प्रगतिशील किसान गुड्डू के डेयरी फार्म पर भ्रमण कर वैज्ञानिक जानकारी और उन्नत तकनीक से अवगत कराया गया. पशु चिकित्सा महाविद्यालय डीन डॉ चंद्रहास ने बताया कि किसान संवाद के माध्यम से पशुपालकों की समस्याओं को उनके द्वार पर समझना एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना महाविद्यालय की प्राथमिकता है. किसान संवाद कार्यक्रम में वार्ड सदस्य अबसार आलम एवं अन्य पशुपालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं द्वार पर आकर पशुपालन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version