पौआखाली में सर्विस रोड अतिक्रमण का शिकार
पौआखाली में एलआरपी चौक स्थित नेशनल हाइवे पर बने सर्विस रोड को निजी प्रतिष्ठान वालों ने अतिक्रमित कर रखा है.
पौआखाली(किशनगंज). पौआखाली में एलआरपी चौक स्थित नेशनल हाइवे पर बने सर्विस रोड को निजी प्रतिष्ठान वालों ने अतिक्रमित कर रखा है. जिस वजह से दुपहिया तीन पहिया सहित चार पहिया वाहन चालकों परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाम से लोग हैं परेशान दरअसल ओवरब्रिज के उत्तरी हिस्से वाले सर्विस रोड को ओवरब्रिज के अंडर पास क्रॉसिंग वाली जगह से सीमांचल नर्सिंग होम के आसपास निजी प्रतिष्ठानों के द्वारा रोड किनारे स्थित गैराज में रिपयेरिंग के लिए लाए जाने वाले ट्रैक्टर, टैंपो को रोड पर ही खड़ा कर जाम लगा दिया जाता है. इसके अलावे कोई बालू और गिट्टी जैसी सामग्रियों को जमाकर तो कोई अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने छोटे वाहनों को आरे तिरछे खड़ा कर सर्विस रोड को दिनभर अतिक्रमित किये रहता है. यही वजह है कि उक्त सर्विस रोड पर वाहनों के परिचालन में समस्या खड़ी हो रही है. जाम लगने से पैदल चलने वाले राहगीर और बाइक चालकों को भी काफी परेशान होना पड़ता है. सर्विस रोड पर वाहनों की कतार लग जाती है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. गौरतलब है कि एलआरपी चौक में बने अंडर पास क्रॉस करके ही लोग सर्विस रोड के जरिए ही पेटभरी होकर ठाकुरगंज की दिशा की ओर प्रस्थान करते हैं. इतना ही नहीं उत्तर पश्चिमी हिस्से वाला ओवरब्रिज निर्माणाधीन है और सर्विस रोड अभी तैयार नही हो सका है जिस कारण पांचगाछी डुमरिया मार्ग में रेलवे स्टेशन या अन्य जगहों से आने जाने वाले भारी वाहन इसी सर्विस रोड का इस्तेमाल करते है. किंतु सड़क जैसे सार्वजनिक संपत्ति को अतिक्रमित कर यातायात बाधित करना यातायात नियमों का सरासर उल्लंघन है जिसपर प्रशासन को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है