अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, किशनगंज
किशनगंज में सेक्सटॉर्शन मामले के सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म में अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद वैसे लोगों को भी चिह्नित कर रही है, जिन्होंने अश्लील वीडियो को वायरल किया है. दरअसल कई दिनों से जिले के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य कई प्लेटफॉर्म पर अश्लील वीडियो को वायरल किया जा रहा है. इसी मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए सदर थाने में वैसे सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की है. सेक्सटॉर्शन गिरोह के दर्जनों अश्लील वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे थे, हालांकि पुलिस सेक्सटॉर्शन गिरोह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना अपराध की श्रेणी में आता है. सदर थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि सेक्सटॉर्शन कांड मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस कांड संबंधित विभिन्न अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से कुछ लोग वायरल किया है वैसे लोगों को चिह्नित कर सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. सैक्सटार्शन मामले में गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कर रही छापेमारी किशनगंज में सेक्सटॉर्शन मामले में शामिल आरोपितों के विरुद्ध पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है. मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा लगातार सिंधिया, सोन्था, कठामाठा एवं अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही पुलिस इस कांड से संबंधित ठोस सबूत जुटा रही है. पीड़ितों एवं गवाहों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. अब तक सात पीड़ितों ने सेक्स स्केंडल से संबंधित साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध कराया है. जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है. पहले युवती करती है मीठी बातें, युवक को कमरे में बुलाकर खुद अपने कपड़े उतार लेती है, युवाओं को ऐसे शिकार बना रहा ये गैंग लोगों में जागरूकता का अभाव ही कहा जायेगा कि सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसकर किशगनंज जिले के बुजुर्ग और खासकर युवा वर्ग अपनी गाढ़ी कमाई चंद मिनटों में गंवा रहे हैं. सेक्सटॉर्शन गिरोह की महिला सदस्य टेलीफोन से परिचित युवक हो या बुजुर्ग उसे बुलाती है और पहले मीठी बातें करती और फिर कमरे में ले जाकर खुद निर्वस्त्र होने के बाद और युवक के कपड़े उतरवाती. जैसे ही दोनों के नग्न अवस्था में आते ही गिरोह अन्य सदस्य कमरे में अंदर प्रवेश कर ही वीडियो रिकार्ड कर लेते है. इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ित युवक के दोस्तों व परिजनों को शेयर करने की धमकी दी जाती है. वीडियो डिलिट करने के बदले ब्लैकमेल कर 50 हजार से लेकर दो लाख रुपयों की डिमांड की जाती है. हालांकि, पुलिस ने एक गिरोह का भंड़ाफोड़ भी किया है अन्य गिरोहों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एक सप्ताह पूर्व किशनगंज थाने में पीड़ित युवक ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी पीड़ित युवक के द्वारा जेबा, नाजमीन, असगर, नकी, फरहान के खिलाफ थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़ित युवक ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि वो हज और उमराह के लिए नमाजियों को मक्का मदीना भेजने का काम करता है और बीते दिनों उसके मोबाइल पर कॉल करके गैंग के सदस्यों ने उसे टाउन थाना के सिंघिया में बुलाया गया. जहां उसे एक घर में ले जाया गया था. उस घर में एक लड़की पहले से नग्न अवस्था में थी, उसका वीडियो बनाया गया और फिर मारपीट करके वीडियो वायरल करने के नाम पर 2 लाख 85 हजार रुपए लिया गया. पुलिस शिकायत पर तुरंत लेती है एक्शन – एसडीपीओ एसडीपीओ गौतम कुमार का कहना है कि सेक्सटॉर्शन का सामने आया है, लेकिन कुछ लोग उनके झांसे में आकर अपना पैसा गंवा चुके हैं. तो कई लोग शर्मिंदगी के भय से आगे नहीं आते. लोगों को गिरोह की शिकायत पुलिस से करनी चाहिए, ताकि अन्य को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके. पुलिस इस तरह के मामलों में तुरंत एक्शन लेती है. गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है