किशनगंज.शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बसन्त पंचमी पर आगामी तीन फरवरी को विद्यारंभ संस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा. इस बात की जानकारी विद्या मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने देते हुए बताया कि विद्यारंभ संस्कार का उद्देश्य पर कहा कि मानव शरीर, आत्मा के निवास का सर्वश्रेष्ठ स्थान है. शरीर, मन, बुद्धि व चित्त को पवित्र बनाने की प्रक्रिया है, षोडश संस्कार. वही सोलह संस्कारों में विद्यारम्भ संस्कार का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. इसके माध्यम से शिशु में उन मूल संस्कारों का बीजारोपण किया जाता है, जिसके आधार पर उसकी शिक्षा मात्र ज्ञान न रहकर जीवन निर्माण करने वाली हितकारी विद्या के रुप में विकसित हो सके. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा अभिभावक अपने शिशु के साथ इस समारोह में भाग लेंगे. श्री गोप ने कहा कि उत्साहभरी मनोभूमि में देवाराधन तथा यज्ञ के संयोग से ज्ञानात्मक संस्कारों की प्राप्ति विद्यारम्भ संस्कार से ही सम्भव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है