किशनगंज तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बने विजयकरण दफ्तरी, 105 मतों से हासिल की जीत
समाजसेवी सह उद्यमी विजय करण दफ्तरी सत्र 2024- 26 के लिए किशनगंज तेरापंथ सभा के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए है.
किशनगंज. समाजसेवी सह उद्यमी विजय करण दफ्तरी सत्र 2024- 26 के लिए किशनगंज तेरापंथ सभा के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए है. तेरापन्थ सभा के किशनगंज अध्यक्ष पर रविवार देर शाम हुए मतदान में कुल 382 सदस्यों में से 337 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दो सदस्यों का वोट रद्द हुआ. कुल 335 वैध मतों के आधार पर नतीजे निकले. मतदान में कुल मतदाताओं में 202 पुरुष तो 135 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीधे मुकाबले में 337 सदस्यों में से 220 ने विजय करण दफ्तरी के तो 115 सदस्यों ने चैनरूप दुगड़ के पक्ष में मतदान किया. इसके बाद मतदान प्रभारी डॉ मोहन लाल जैन ने विजय करण दफ्तरी के 105 मतों से विजयी होने की घोषणा की. जीत की घोषणा के बाद विजय करण दफ्तरी के शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय करण दफ्तरी को बधाई देने वालों में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, पूर्व नप अध्यक्ष आर्ची देवी जैन, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महेश्वरी समाज अध्यक्ष संतोष सोमानी, मारवाड़ी मर्चेंट कमिटी के अध्यक्ष प्रमोद बैद, राज कुमार जैन, दिलीप केजरीवाल, वार्ड पार्षद मनीष जालान, राज कुमार भैया, सुरेश जैन, मुकेश अजमेरा, अनिल अग्रवाल, कमल, एलआईसी के उदय शंकर दुबे, इलयास रहमानी सहित शहर के प्रबुद्धजनों ने बधाई दी. वहीं तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष विमल दफ्तरी ने चुनाव प्रेक्षक चुनाव प्रभारी, क्रमश डॉक्टर मोहनलाल जैन, मोहनलाल वैद, तेजकरण छाजेड, सीए अजय बेद को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न करवाने के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है