21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं छठ घाटों को सजाने संवारने में जुटे ग्रामीण तो कहीं घाटों पर पसरी है गंदगी

लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय खाय के साथ आरंभ हो जायेगा है. किसी प्रखंड के कई गांवों में युवाओं के साथ ग्रामीण छठ घाटों की सफाई के साथ उसे सजाने-संवारने में जुटे है.

किशनगंज.लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय खाय के साथ आरंभ हो जायेगा है. किसी प्रखंड के कई गांवों में युवाओं के साथ ग्रामीण छठ घाटों की सफाई के साथ उसे सजाने-संवारने में जुटे है, तो किसी प्रखंड के कई गांवों में छठ घाटों पर चहुंओर गंदगी पसरी है. ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर गांवों में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की छठ घाटों पर सफाई के प्रति सक्रिय नहीं दिख रहे है. कुछ गांवों में ग्रामीण छठ घाटों की स्वयं सफाई करते नजर आये. युवाओं व ग्रामीणों की शिकायत थी कि पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से छठ घाट की सफाई को लेकर कोई सहयोग नहीं किया जा रहा. ऐसे में खुद चंदा बटोर व श्रमदान से छठ घाट की सफाई व रंग-रंगोन के साथ सजावट का कार्य किया जा रहा है. छठ घाटों पर गंदगी का अंबार फोटो 1 लोहागाड़ा छठ घाट पर गदंगी का अंबार कब होगी घाटों की साफ सफाई. घाट तक जाने वाली सड़कें भी बदहाल बहादुरगंज .लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज से शुभारंभ हो चुका है. इसके बावजूद छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू नहीं हुई है.छठ घाटों की स्थिति काफी दयनीय है घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसपर किसी की नजर नहीं जा रही है.कूड़े-कचड़े से छठ घाट भरे पड़े हैं.बहादुरगंज प्रखंड के लोहागाड़ा छठ घाट, इकड़ा छठ घाट सहित कई घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. घाट के किनारे नदी और तालाब में भी काफी गंदगी है ऐसे में व्रतियों को छठ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में घाटों की सफाई को लेकर लोग चिंतित है. इन छठ घाटों पर पूर्व में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से घाटों को दुरुस्त किया जाता रहा है,छठ व्रतियों को घाट पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, आस्था के इस पर्व के लिए आसपास का इलाका भी साफ-सुथरा होना चाहिए इसके तहत घाट पर जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई भी अहम है. वहीं घाटों पर जाने वाले जर्जर व टूटे फूटे सड़कों की मरम्मति भी नहीं हो सकी है लोग छठ घाट पर नंगे पांव जाते हैं इतने कम समय में छठ घाट व रास्तों की साफ-सफाई और व्यवस्था कराना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है. छठ घाटों का बीडीओ ने अन्य अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण फोटो 2 छठ घाट का निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य फोटो 3 छठ घाट की सफाई करते मजदूर कोचाधामन. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर एक ओर जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने- अपने पंचायत के छठ घाटों की साफ सफाई जोरशोर से करायी जा रही है. वहीं दूसरी प्रशासन के आलाधिकारी भी प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं.इसी क्रम में सोमवार को बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ प्रभाष कुमार, अवर निरीक्षक राजू कुमार ने बगलबाड़ी पंचायत मौजाबाड़ी घाट सहित अन्य छठ घाटों का किया निरीक्षण तथा व्यवस्था का जायजा लिया.वहीं बीडीओ श्रीराम पासवान ने छठ कमेटी के सदस्यों को प्रशासनिक व्यवस्था का हरसंभव मदद का भरोसा दिया. मौके पर बगलबाड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शकील अहमद ,कमेटी सदस्य कृष्कांत रॉय, राजू कुमार, कौशल कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. नहाय खाय के साथ छठ महापर्व का आज होगा शुभारंभ पौआखाली .कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होने वाले सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा का अनुष्ठान आज मंगलवार से नहाय खाय के साथ ही आरंभ हो रहा है. इसके दूसरे दिन बुधवार पंचमी तिथि को खरना प्रसाद पूजा है व्रती पूरे नियम निष्ठा से खरना प्रसाद बनाने की तैयारी करेंगे और प्रसाद ग्रहण के पश्चात 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर कड़े नियमों का पालन करते हुए गुरुवार षष्ठी तिथि को संध्याकालीन सूर्य को अर्घ्य तथा शुक्रवार सप्तमी तिथि की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ व्रती व्रत का पारण कर विधिवत रूप से छठ महापर्व का समापन करेंगे. छठ पर्व को लेकर पौआखाली नगर पंचायत सहित पूरे ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और उमंग का माहौल है. हाट बाजारों में पूजा सामग्रियों की खरीददारी को लेकर चहल पहल दिखने लगी है. वहीं प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा और बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल और भोजपुरी संगीत से जुड़े कलाकारों के गाए छठ के लोक गीतों की मधुर आवाज चहुंओर वातावरण को भक्तिमय बना दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें