टेढ़ागाछ में रेलवे स्टेशन बनाये जाने मांग के लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

टेढ़ागाछ में रेलवे स्टेशन बनाये जाने मांग के लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:04 PM

अररिया-गलगलिया रेलवेलाइन योजना के तहत टेढ़ागाछ में बन रहा हॉल्ट हॉल्ट के पास थाना, प्रखंड परिसर, स्वास्थ्य केंद्र व भारत-नेपाल लगती है सीमा टेढ़ागाछ. अररिया-गलगलिया रेलवेलाइन योजना के तहत टेढ़ागाछ में बन रहे हॉल्ट को स्टेशन में बदलने की मांग को लेकर लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में एकदिवसीय विरोध-प्रदर्शन किया. काफी संख्या में लोग जमा होकर स्टेशन बनाने की मांग की. विरोध-प्रदर्शन में जिला परिषद प्रतिनिधी अकमल शम्सी, पूर्व प्रखंड प्रमुख आसिफ रहमान, शाइस्ता बानो, मुखिया अबु बकर, समाजसेवी अबु बसर, पूर्व जिला परिषद शौकत अली, सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्टेशन की मांग को लेकर आवाज बुलंद की. जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी ने बताया कि अररिया से गलगलिया नई रेलवेलाइन परियोजना स्वर्गीय पूर्व सांसद तस्लीम उद्दीन का ड्रीम प्रोजेक्ट था जो साकार होने के अंतिम चरणों में है लेकिन टेढ़ागाछ वासियों को पता चल रहा हैं कि उन्हें स्टेशन ना देकर हॉल्ट दिया जा रहा है जो कि कहीं से भी उचित कदम नहीं है. समाजसेवी शाइस्ता शबाना ने बताया कि टेढ़ागाछ के लोगों के साथ अक्सर सौतेला व्यवहार होता आया है यहां के विकास के लिए जनता को बार बार प्रदर्शन करना पड़ता हैं तब जाकर सरकार के कानों तक आवाज पहुंचती है. आज भी हमें स्टेशन की मांग के लिए प्रदर्शन का ही सहारा लेना पड़ रहा है. समाजसेवी हसनैन रजा ने बताया कि लौचा पुल, फुलबरिया रामपुर के बीच पुल या और भी कई विकास कार्य हो हमें मजबूरन विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है तब जाकर हमारी मांगो को पूरा की जाती है. स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी कीमती जमीन स्टेशन बनाने के लिए रेलवे को दिया था लेकिन अब हॉल्ट बनाया जा रहा है जो यहां लोगों के साथ बिल्कुल सही नहीं है . दरअसल, टेढ़ागाछ में बन रहे हॉल्ट के बिल्कुल पास थाना, प्रखंड परिसर, स्वास्थ्य केंद्र और भारत नेपाल सीमा लगती है जिस कारण यहां काफी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है. जिस कारण लोगों की मांग है कि हॉल्ट ना बनाकर स्टेशन बनाया जाए. धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ राजा, सचिव नौबाहर नाजीर,उपाध्यक्ष असर जहां, कोषाध्यक्ष मुजस्सिम आरजू,प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम ,सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, पूर्व प्रमुख आसिफ रहमान, मुखिया संघ के अध्यक्ष तसनीम अतहर, अबू बकर, समाज सेवी मुस्ताक शम्सी,उमेश कुमार यादव ,समिति सदस्य इस्माइल, समिति प्रतिनिधि हुमायूं आलम, मंजर आलम, सरपंच नौशाद आलम, जदयू प्रखंड साहिद आलम, उप मुखिया असर जहाँ,अबु बसर निहाल अहमद अनंती देवी, आदिल तोहिदी नैयर आलम माज सेवी हैदर, रकीब अलम नसर आलम, नाजिम आलम, शाह आलम , मुजस्सियम, मुस्ताक समसी, जिगर भारती, जाहिद आलम के साथ जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी युवा ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version