नल-जल योजना के लाभ से वंचित ग्रामीण
नल-जल योजना के लाभ से वंचित ग्रामीण
प्रतिनिधि, ठाकुरगंज
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल जल योजना ठाकुरगंज शहर में सफल होती नहीं दिख रही है. कई जगहों पर पाइप में नल तो लगा दिया गया है लेकिन कई जगहों पर पाइप यूहि छोड़ दिया गया है जिससे जब भी पानी चालू किया जाता है पानी सड़क पर बहता रहता है. इससे लोगों के साथ राहगीरों को सड़क से होकर आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. साथ ही पानी बर्बाद हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब से इस योजना के तहत पानी सप्लाई शुरू किया गया तबसे जल की बर्बादी हो रही है. इस मामले में वार्ड संख्या 10 के ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत में और अन्य प्रतिनिधि से कर चुके है. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इससे स्थानीय वार्ड के लोगों में रोष व्याप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है