स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों ने करायी निशुल्क स्वास्थ्य जांच
ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी पंचायत के कटहलडांगी मदरसा में चल रहे स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हो रहे है. शिविर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी पंचायत के कटहलडांगी मदरसा में चल रहे स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हो रहे है. शिविर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.इस बाबत बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया की शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाना था. उन्होंने बताया की शिविर मे रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन और अन्य आवश्यक जांचें हो रही है . गर्भवती महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य परामर्श और पोषण संबंधी जानकारी दी जा रही है . बच्चों को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया जा रहा है. वही शिविर में सेवा दे रहे डॉ संजय कुमार ने कहा की इस दौरान बुजुर्गों को नियमित स्वास्थ्य जांच की सलाह दी गई.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर को लेकर ग्रामीणों में उत्साह दिखा. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संचार शिविर में भाग लेने वाले ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की. शिविर से लाभान्वित हुई एक महिला ने कहा कि पहली बार हमें अपने स्वास्थ्य की सही स्थिति का पता चला है. यह शिविर हमारे गांव के लिए बहुत लाभकारी रहा. इस दौरान एएनएम् रश्मि कुमारी, फार्मशिष्ट संजीत कुमार, बीएचएम् बसंत कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है