10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशमन अधिकारी ने तुलसिया अगरा बस्ती के ग्रामीणों को आग लगी से बचाव के बताये उपाय

अग्निशमन अधिकारी ने थाना क्षेत्र तुलसिया बगरा बस्ती वार्ड एक में कार्यशाला आयोजित कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी.

दिघलबैंक. गर्मी में आग से बचाव के लिए अग्निशमन अधिकारी ने थाना क्षेत्र तुलसिया बगरा बस्ती वार्ड एक में कार्यशाला आयोजित कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी. साथ ही घरों में अग्निशमन यंत्र लगाने अन्य आवश्यक उपाय करने की सलाह भी दी. गुरुवार को दिघलबैंक अग्निशमन मो वारिस अंसारी ने बगरा बस्ती गांव में सड़क के किनारे फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी कर अपनी कार्यशाला शुरू की. यहां देखने वालों की भीड़ लग गई.अच मो अंसारी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि अक्सर नासमझी के चलते घरों में एलपीजी के सिलेंडर से आग लग जाती है. ऐसे में घबराने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. आग लगने के दौरान पानी में भीगा बोरा सिलेंडर के ऊपर डालें, जिससे आग पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने नागरिकों को समझाते हुए कहा कि घरों में अक्सर बिजली स्पार्किंग तथा सिलेंडर में आग लगने से हादसे होते हैं. ऐसे में यदि घर पर अग्निशमन यंत्र हो तो उससे आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है. उन्होंने लोगों को अग्निशमन यंत्र घरों पर लगाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने ने गांव में मवेशी घर के अगल-बगल लोगों द्वारा घूरा लगाया जाता है.रात्रि में सोने से पहले घूरा को अच्छी तरह से बुझा दे. घर में चूल्हे का प्रयोग करते समय सावधानी बरते. अगर किसी कारणवश आग लग जाती है तो तुरंत टोल फ्री नंबर 101 या 112 डायल करें. इस कार्यशाला में आरक्षी रंजीत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें