कोचाधामन.प्रखंड के हल्दीखोड़ा से जागीर बस्ती आरडब्ल्यूडी सड़क पर जागीर बस्ती भागबैसा कब्रिस्तान के समीप हो रहे पुल निर्माण कार्य के विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर विरोध जताया है.इस दौरान उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, पैक्स चेयरमैन निसार कौसर राजा, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, सबीह अनवर पप्पू, फराग आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने फोन पर ग्रामीण कार्य विभाग, किशनगंज-1 के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात करते हुए कहा कि यहां बिना जरूरत के ही पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिससे कब्रिस्तान सहित भागबैसा तथा डहुआबाड़ी पश्चिम टोला का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों को फोन पर आश्वासन दिया कि तुरंत कनीय अभियंता को स्थल पर भेज कर जांच करायी जायेगी.कनीय अभियंता ने देर शाम सैकड़ों की संख्यां में मौजूद ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए संवेदक से कहा कि तुरंत निर्माण कार्य को बंद करके पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को शीघ्र ही भर कर उसमें पिचिंग कार्य कर दें. मौके पर मौजूद उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, पैक्स चेयरमैन निसार कौसर राजा, फराग आलम, बजरुल हक, उबेद आलम, सबीह अनवर पप्पू, अंजर आलम, मुंतसिर आलम मुन्ना, पूर्व उप मुखिया उबेद आलम, सफाअत अहमद, दिलवर आलम, जमील अख्तर, अरशद आलम, शाहजहां अहमद, मास्टर उबेद आलम, सज्जाद आलम, शाहनवाज आलम, सोयम आलम, हैरुल आलम, नौमान आलम, लाल मोहन खान, मुबस्सीर जावेद इकबाल उर्फ गुड्डू आदि ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है