20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा कारोबारी की मौत से गांव के लोग दुखी

बुआलदह पंचायत के अनारकली गांव के निवासी सह दवा व्यवसायी मो मुंतसिर आलम उर्फ आफान (34) की मौत से अनरकली गांव में मातम पसरा हुआ है.

कोचाधामन.अररिया-सिलीगुड़ी एन एच 327 ई पर सड़क दुर्घटना में प्रखंड के बुआलदह पंचायत के अनारकली गांव के निवासी सह दवा व्यवसायी मो मुंतसिर आलम उर्फ आफान (34) की मौत से अनरकली गांव में मातम पसरा हुआ है. अफान की मौत की सूचना जैसे ही लोगों को मिली तो रिश्तेदार सहित शुभचिंतक व जानने वाले की भीड़ उनके गांव पहुंचने लगी. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि अफान अब इस दुनिया में नहीं रहा. अफान इकलौती संतान थे. आफान के पिता की मौत ढाई साल पूर्व हो चुकी है. पिता की मौत के पश्चात घर की पूरी जिम्मेवारी मुंतसिर उर्फ आफान के कंधे पर थी. परिवार के लोगों को यह पता नहीं था कि उनका परिवार की खुशी पल भर में समाप्त हो जायेगा तथा मुसीबत का पहाड़ आ खड़ा होगा. बूढ़ी मां व पत्नी की करुणामय चीत्कार से वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गयी. आफान के चारों छोटे-छोटे बच्चों को को यह पता नहीं था कल तक उसके हर खुशी को चार चांद लगाने वाले उनके पिता का साया उनके सर से इतना जल्द उठ जायेगा. मृतक आफान को दो पुत्र तथा दो पुत्री हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें