जिला सहकारिता कार्यालय में चकला पंचायत के ग्रामीणों ने दिया धरना, सौंपा मांग पत्र
शहर के उत्तरदिनाजपुर रोड स्थित जिला सहकारिता कार्यालय परिसर में प्रखंड के चकला पंचायत के ग्रामीणों ने धरना दिया. साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को एक मांगपत्र भी सौंपा है.
किशनगंज.शहर के उत्तरदिनाजपुर रोड स्थित जिला सहकारिता कार्यालय परिसर में प्रखंड के चकला पंचायत के ग्रामीणों ने धरना दिया. साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को एक मांगपत्र भी सौंपा है. सौंपे गए मांग पत्र के अनुसार चकला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ने जिन्हें प्रबंधक बनाया है उन्हें हटाया जाए. चकला पैक्स अध्यक्ष के द्वारा कानून का उलंघन कर अपनी पत्नी को पैक्स अध्यक्ष बनाया है जो पैक्स आदर्श सेवा नियमावली का पूरी तरह से उल्लंघन है. ये बिल्कुल नियम के अनुसार नहीं है. नियम के अनुसार कार्य किया जाए.
दिए गए आवेदन के अनुसार पैक्स अध्यक्ष पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया गया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा केवल अपने रिश्तेदारों को ही लाभ पहुंचाया जा रहा है. साथ ही उनका कहना है कि धान खरीदगी में भी अनिमियत्ता बरती जा रही है. किसानों से सीधे धान नहीं खरीदकर बिचौलियों के माध्यम से धान खरीदा जा रहा है. पंचायत के ग्रामीण जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर भी बैठ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे.क्या कहा जिला सहकारिता पदाधिकारी
जिला सहकारिता पदाधिकारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जो आवेदन मिला है उसकी जांच कर आवश्यक नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है