Loading election data...

बाबा विश्वकर्मा की पूजा आज, तैयारी पूरी

बाजारों में भी काफी रौनक है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 7:14 PM

किशनगंज

भगवान विश्वकर्मा और अनंत चतुर्दशी की पूजा आज जिला में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. भगवान विश्वकर्मा को सृजन और वास्तुकला का देवता माना गया है. पूजा को लेकर जहां मूर्तिकारों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो वहीं पूजा पंडालों को सजाकर तैयार किया गया है. वहीं बाजारों में भी काफी रौनक है. देर शाम तक लोगो को खरीददारी करते बाजारों में देखा जा सकता था. विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर में गैराज, विद्युत कार्यालय व परिवहन से जुड़े लोगों ने पूजा पंडाल बनाया गया है. वहीं पूजा से जुड़े लोग पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. पंडाल भी सजधज कर तैयार हो चुके है. पंडाल को आकर्षक रूप दिया गया है. पूजा को लेकर गैराज, कारखाने व परिवहन से जुड़े लोग उत्साहित हैं. विशेषकर रेलवे कॉलोनी, केलटैक्स चौक रोड, आटा चक्की मिल, गैराज, हार्डवेयर सेंटर, वाहन शोरूम, मोबाइल शोरूम, लकड़ी मिल सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा पूजा मनायी जाती है. रेलवे कॉलोनी में पांच स्थानों में बाबा विश्वकर्मा की पूजा मनायी जाएगी. बाजारों में पूजन सामग्री, फल , प्रसाद सामग्री आदि की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी.

अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा एक ही दिन

जिले में अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा एक ही दिन 17 सितंबर को मनाई जाएगी. यह विशेष संयोग है जब भगवान अनंत और विश्वकर्मा का पूजन एक साथ होगा. भक्तगण इस दिन ईश्वर भक्ति में लीन होकर अनंत भगवान और भगवान विश्वकर्मा की पूजा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version