चेस क्रॉप्स शतरंज प्रतियोगिता में विवान,अमैरा,आरव व कृष्णा ने मारी बाजी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गट्टानी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 7:17 PM

किशनगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा गट्टानी परिसर तेघरिया में रविवार को एक जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें अपने-अपने विभागों में विवान दे,अमैरा रहमान,आरव अग्रवाल एवं कृष्णा अग्रवाल ने बाजी मारी. कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने किया. संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को चार विभागों में विभाजित कर यह प्रतियोगिता को संपन्न करायी गयी.अपने-अपने विभागों में दूसरे स्थानों पर भूमि मुंद्रा, सभ्य अग्रवाल, शिवांश शेखर एवं राजवी गुप्ता ने जगह बनाई. जबकि तीसरे स्थानों पर धानी अग्रवाल, रणवीर रमेश शाह, वंश शर्मा एवं वर्षिका चितलांगिया को संतोष करना पड़ा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गट्टानी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. पुरस्कार के रूप में इन्हें ट्रॉफी प्रदान कर इनका उत्साह वर्धन किया गया. इस प्रतियोगिता में विवान मित्तल, अनाया अग्रवाल, उत्कर्ष कुमार, अयांश रंजन, गोपी चौधरी, समर्थ अग्रवाल, अस्मित आनंद, दीवा सोमानी, कुणाल सरकार एवं अन्य ने भी भाग लिया. इन्हें भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रौनक कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version