19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न प्रखंडों में मतदाताओं को घर-घर किया जा रहा जागरूक

लोकसभा आम निर्वाचन को ले बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किये गये.

किशनगंज.आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किये गये. स्वास्थ्य समिति कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत एवं टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत के पीपरा ग्राम वार्ड संख्या दो आदिवासी टोला एवं बहादुरगंज प्रखंड के जयनगर डुआडांगी की आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा घर-घर जाकर आमजन को 26 अप्रैल शुक्रवार के दिन वोट देने के लिए शपथ दिलायी व मतदान से संबंधित जानकारी दी गयी. स्वच्छता पर्यवेक्षक पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत एवं नौकट्टा पंचायत में और नौकट्टा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के सहयोग से आमजनों के बीच शपथ ग्रहण कर 26 अप्रैल को अपने नजदीकी बूथ में जाकर मतदान करने के लिए बोला गया. वहीं पोठिया प्रखंड के विकास मित्रों के द्वारा विभिन्न पंचायतो- बुढ़नई, उदगड़ा, मिर्जापुर, पहाड़कट्टा, रायपुर छत्तरगाछ और गोरूखाल में महादलित समुदाय के मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें आमलोगो के बीच आगामी लोकसभा आम निर्वाचन हेतु घर-घर एवं चौक-चौराहो में जाकर 26 अप्रैल शुक्रवार को वोट देने के लिए जागरूक किया गया. बुनियाद केंद्र संजीवनी वाहन, सुगमता एक्सप्रेस के माध्यम से पोठिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर सभी दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाता से अग्रह किया कि 26 अप्रैल शुक्रवार के दिन अपना वोट का डाले. साथ ही प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगजन एवं वृद्धजन के वोट करने के लिए विशेषकर दी जाने वाली सुविधाएं के बारे बैनर एवं पोस्टर से लोगो को जागरूक किया गया. नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मंझिया, खगड़ा पासवान टोला, तांतीबस्ती, दिलावरगंज, जुलजुली लौहारपटी, जैसे स्थानो पर रंगोली, शपथ ग्रहण एवं रैली के माध्यम से 26 अप्रैल शुक्रवार के दिन लोगों को वोट देने के लिए बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें