दिघलबैंक में 16 पैक्सों में मतदान संपन्न
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बाप्पी ऋषि ने बताया कि प्रखंड में कुल 192 प्रत्याशियों का भाग मतदान पेटी में बंद हो गया.
दिघलबैंक. पैक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड के 16 पैक्सों में मतदान संपन्न हो गया.निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बाप्पी ऋषि ने बताया कि प्रखंड में कुल 192 प्रत्याशियों का भाग मतदान पेटी में बंद हो गया. सभी मतदान केंद्रों में 200 मीटर परिधि के अंदर सिर्फ मतदाताओं को ही प्रवेश दिया जा रहा था, वहीं उन्हें कतारबद्ध होकर मतदान कराया गया. सभी मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस बलों तैनाती चाक चौबंद रही.मतदान में महिला सदस्यों ने भी मतदान का प्रयोग किया.हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदातों के लेट से पहुंचने पर मतदान लेट से शुरू हुआ. विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे. इसके साथ ही थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह, बीडीओं बाप्पी ऋषि, बीपीआरओ सुमन कुमार दल बल के साथ विभिन्न स्थानों का निरीक्षण व मॉनिटरिंग करते नजर आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है