अररिया- किशनगंज सीमा पर गिरिराज सिंह का नेताओं ने व कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

हिंदू स्वाभिमान यात्रा के जिले की सीमा चरघरिया में प्रवेश के साथ ही किशनगंज के भाजपा समर्थकों ने अपने फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री का जबर्दस्त स्वागत किया एवम फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:33 PM
an image

बहादुरगंज. हिंदू स्वाभिमान यात्रा के जिले की सीमा चरघरिया में प्रवेश के साथ ही किशनगंज के भाजपा समर्थकों ने अपने फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री का जबर्दस्त स्वागत किया एवम फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया. इससे पहले कार्यकर्ताओं के जोश से उत्साहित केंद्रीय मंत्री ने भी किसी बात की परवाह नहीं की एवं प्रशासनिक सुरक्षा के बीच रथ से अररिया – किशनगंज की सीमा पर स्थित चरघरिया पुल पर जा उतरे. जहां स्वागत में तमाम समर्थकों की भीड़ कतारबद्ध खड़ी थी. मौके पर उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया एवं कहा कि हम सभी कमजोर कॉम से आते हैं. अब हम अपने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए चुप नहीं बैठ सकते. इतने में मौजूद किशनगंज के समर्थकों ने हर – हर महादेव एवम जय श्री राम के नारों से माहौल गूंजायमान कर दिया. यात्रा के समर्थन में हमेशा ही साथ खड़े मिलने का बात कह गये. स्वाभिमान यात्रा के काफिले में केंद्रीय मंत्री के साथ धर्म गुरु दीपांकर महाराज, अररिया सांसद प्रदीप सिंह, विधायक मंचन केशरी, अजय झा मुख्य रूप से साथ – साथ चल रहे थे. इससे पहले सीमा में प्रवेश के साथ उनका स्वागत करने वालों में भाजपा नेता बरुण सिंह, हरे राम अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री लखनलाल पंडित, मिथिलेश मिश्रा , पवन सिंह , नवीन झा , कौशल झा , किसलय सिन्हा , दिग्विजय सिंह, पार्षद सितुल सिन्हा , डॉ अशोक चतुर्वेदी , संजय सिन्हा , टेढ़ागाछ के देव नारायण सिंह , रवि कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version