14 वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल
सदर थाना पुलिस ने एक मामले के फरार आरोपित को गुरुवार की रात्रि को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
किशनगंज. सदर थाना पुलिस ने एक मामले के फरार आरोपित को गुरुवार की रात्रि को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी आरोपित पिछले 14 वर्षों से फरार चल रहा था. न्यायालय के द्वारा आरोपी के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया था. पुलिस ने चकला निवासी आरोपी शमशुल हक को गिरफ्तार किया है. आरोपित के विरुद्ध सदर थाना में वर्ष 2010 में धारा 147, 447, 353 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था लेकिन केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. शुक्रवार को सदर अस्पताल में आरोपी का मेडिकल जांच करवाया गया जिसके बाद जेल भेज दिया गया.
उत्पाद विभाग ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
किशनगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की रात विभिन्न चेक पोस्टों पर शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया. अभियान में चार लोगों को शराब पीने व शराब के साथ पकड़ा गया. तीन लोगों को शराब पीने व एक युवक को शराब के साथ पकड़ा गया. फरिंगगोला चेक पोस्ट से एक व्यक्ति को 112 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई में उत्पाद अवर निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक अमृत गुप्ता के अलावा अन्य शामिल थे. शराब बंगाल से लाया जा रहा था. पकड़े गए व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है