जख्मी युवक को उपचार के दौरान सदर अस्पताल में छोड़कर चौकीदार हुआ फरार

बांका सदर अस्पताल में बाइक दुर्घटना में हुए जख्मी युवक का इलाज कराने आये चौकीदार जख्मी युवक को छोड़कर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 11:59 PM
an image

बांका. बांका सदर अस्पताल में बाइक दुर्घटना में हुए जख्मी युवक का इलाज कराने आये चौकीदार जख्मी युवक को छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, कटोरिया थाना क्षेत्र के गडुआ जंगल के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. रेफरल अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान नहीं होने पर उसे कटोरिया थाना में पदस्थापित चौकीदार के साथ उपचार के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया. बांका सदर अस्पताल में चौकीदार ने उपचार के लिये जख्मी को भर्ती करा दिया जिसके बाद चौकीदार फरार हो गया. जिसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गयी. चिकित्सक के द्वारा जख्मी को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. हालांकि, कुछ समय के लिये जख्मी को होश आया तब जाकर उसकी पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव निवासी मंटू मिस्त्री के रूप में हुई.

आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, भाई-बहन जख्मी

बांका. सदर थाना क्षेत्र के बेलूटीकर गांव में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी प्रिया कुमारी अपने भाई नीतीश कुमार के साथ घर के आगे बने गड्ढे में मिट्टी भर रही थी. इसी दौरान बगल के नृपेंद्र यादव व गोपाल यादव के द्वारा मना किया गया. साथ ही गाली- गलौज भी किया जाने लगा. मना करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा दोनों भाई बहन के साथ मारपीट शुरू कर दिया. जिसमें दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाद में दोनों जख्मी का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया. साथ ही मामले का आवेदन सदर थाना में भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version