मेची उफनाई, भातगांव पंचायत के कई गांवों में घूसा पानी

प्रखंड में बहने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही मूसलाधार वर्षा का असर इलाके में पड़ने लगा है. शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी में आये उफान के बाद भातगाव पंचायत के कई गांवो में पानी घुस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:34 PM
an image

ठाकुरगंज.प्रखंड में बहने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही मूसलाधार वर्षा का असर इलाके में पड़ने लगा है. शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी में आये उफान के बाद भातगाव पंचायत के कई गांवो में पानी घुस गया. इस दौरान गलगलिया कसबे में भी बाढ़ का पानी घुसने के बाद लोग पलायन को विवश देखे गए. मेची नदी में उफान से 41 बटालियन के नींबू गुड़ी,बक्सर बीटा, भातगांव बीओपी और भातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 12 (नेमुगुडी), वार्ड संख्या 4 (ठीकाटोली) और वार्ड संख्या 3 (लकड़ी डिपो) पर बरसात का पानी घरों में घुस गया है. वही इस बाबत अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने बताया कि नदियों में आयी उफान पर प्रशासन नजर बनाये हुए है. आपदा के स्थिति में कई ऊँचे स्थलों को चिन्हित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version