झमाझम बारिश से सड़कों पर जल जमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी
बुधवार की देर रात को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं पूरा शहर पानी-पानी हो गया. बारिश से शहर के कई मुख्य सड़कों पर नाले का गंदा पानी जमा हो गया.
किशनगंज.बुधवार की देर रात को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं पूरा शहर पानी-पानी हो गया. बारिश से शहर के कई मुख्य सड़कों पर नाले का गंदा पानी जमा हो गया. बुधवार की सुबह आसमान में काले बादल छाए रहने के कारण दिन में ही रात का नजारा दिखा. करीब चार घंटे की बारिश से शहर की अधिकांश सड़कों पर जलजमाव की स्थित उत्पन्न हो गयी. सड़क पर इतना पानी जमा हो गया था कि बाइक व चार पहिया वाहन सवार रास्ता ढूंढते नजर आ रहे थे.
सड़क पर भी जमा हो गया पानी
वर्षा की वजह से शहर के कई सड़कों पर लोगो को जलजमाव की समस्या से लोगो को जूझना पड़ रहा है. शहर के पश्चिमपाली चौक, मारवाड़ी कॉलेज रोड, कोको पेट्रोल पंप के एनएच सर्विस रोड, तेघरिया, धर्मगंज चौक से रेलवे स्टेशन जानी वाली सड़क, रुईधासा हनुमान मंदिर से कजलामनी जाने वाली सड़क सहित अन्य कई सड़कों पर जलजमाव हो गया. कई सरकारी कार्यालय के परिसर सहित अन्य जगहों पर बरसात का पानी जमा हो गया है.
स्थानीय लोगो ने बताया कि जलजमाव की वजह से कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है