हल्की बारिश में एनएच के सर्विस रोड व मुहल्लों की गलियों में हुआ जलजमाव
पहली ही बारिश में किशनगंज शहर पानी-पानी हो गया.
किशनगंज. पहली ही बारिश में किशनगंज शहर पानी-पानी हो गया. शहर के मोहल्लों ही नहीं बड़े-बड़े अधिकारियों के आवास और कार्यालय के सामने भी जल जमा हो गया है. बुधवार की अहले सुबह हुई बारिश से एनएच 27 के सर्विस रोड और पूर्वपाली से दिलावरगंज जाने वाले सड़क तालाब में तब्दील हो गयी. हालांकि एक घंटे के बाद सड़क पर से पानी हट गया. लेकिन इस दौरान आने-जाने वाले पैदल यात्रियों व वाहन चालकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. शहर के कई नालों में सही ढंग से पानी निकासी नहीं होने के कारण बारिश होते ही उल्टे नाले की गाद सड़कों पर पसर जाता है. इसके बाद उन सड़कों पर बारिश के बाद पैदल चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहरी क्षेत्रों की बात करे तो शहरी क्षेत्रों की हाल भी लगभग वैसा ही है. मोहल्लों को जोड़ने वाली सड़कें भारी वाहनों के कारण बीचोंबीच टूट चुकी हैं. वैसे मुख्य सड़कों के किनारे अब तक नालों का निर्माण नहीं करवाया जा सका है. जिस कारण बारिश होते ही जलजमाव व कीचड़ के कारण कई कई दिनों तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूल बच्चे व अभिभावक हुए परेशान बारिश के बाद सड़क में पानी भर जाने से स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उक्त सड़क मार्ग पर निजी विद्यालय सहित सरकारी विद्यालय व छात्रावास भी संचालित हैं जहां छोटे-छोटे बच्चों की दिनभर आवाजाही बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है