किशनगंज. शहर के डुमरिया भट्ठा वार्ड संख्या 29 के रहने वाले पानी के निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क में बरसात के पानी से आवागमन करने को मजबूर है. पक्की नाले निर्माण के बाद भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पानी निकासी नहीं होने के कारण सड़क में तालाब जैसा पानी भरा रहता है. वार्डवासियों ने इस समस्या से नप प्रशासन को भी अवगत कराया है. सबसे ज्यादा दिक्कत वर्षा के दिनों में होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी भरने से पैदल वार्डवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वर्षा के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे जलभराव की समस्या बढ़ जाती हैं. बताया गया कि दिन रात लोगों का आना, जाना लगा रहता है. सबसे अधिक परेशानी रात में होती है. लोग अंधेरे में गुजरते समय पानी में गिर जाते हैं. वार्ड के लोगों ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के दौरान पैदल राहगीरों के ऊपर गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं और वाद विवाद की स्थिति बन जाती है. कई बार तो मारपीट तक की नौबत आ जाती हैं. बच्चे तो अकसर गिरते रहते हैं. बावजूद इसके निराकरण के लिए कोई पहल नहीं की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है