आरबीएसके टीम की दो दिवसीय वेब पोर्टल प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

आरबीएसके वेब पोर्टल बच्चों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड, आवश्यक सेवाओं और उपचारों का विस्तृत डेटाबेस प्रदान करता है

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 8:09 PM
an image

प्रशिक्षण से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की दक्षता में वृद्धि होगीकिशनगंज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) भारत सरकार की एक महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है, जिसे 2013 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर बीमारियों, जन्मजात विकृतियों, अपंगताओं और विकास संबंधी देरी का समय पर पता लगाना और मुफ्त इलाज प्रदान करना है. यह योजना देश के सभी बच्चों को स्वस्थ और रोगमुक्त बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है.राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत, सरकारी और निजी संस्थानों के बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. जिले के सदर अस्पताल परिसर में 18 एवं 19 अक्तूबर को आरबीएसके टीम के सदस्यों के लिए दो दिवसीय वेब पोर्टल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें आरबीएसके पोर्टल के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया की प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य टीम को डिजिटल माध्यम से बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर प्रबंधन और निगरानी करने में सक्षम बनाना है. आरबीएसके वेब पोर्टल बच्चों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड, आवश्यक सेवाओं और उपचारों का विस्तृत डेटाबेस प्रदान करता है. इसका सही उपयोग न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता को बढ़ावा देगा, बल्कि समय पर आवश्यक मदद पहुंचाने में भी सहायक सिद्ध होगा.

प्रशिक्षण से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की दक्षता में वृद्धि होगी

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया की सदर अस्पताल किशनगंज में आयोजित यह दो दिवसीय आरबीएसके प्रशिक्षण सत्र नए आयुष डॉक्टरों और आरबीएसके टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ है. इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की दक्षता में वृद्धि होगी, बल्कि बच्चों को समय पर उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी. आने वाले समय में, इस प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे समाज में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके. इस प्रशिक्षण के साथ, आरबीएसके टीम अब और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य करेगी, जिससे समाज में बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा. आमजन से अपील है कि वे भी इस वेब पोर्टल का उपयोग करें और अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. साथ ही, सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी समय पर प्राप्त करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version