जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिला अध्यक्ष डॉ आमिर मिनहाज के पटना से किशनगंज आगमन पर स्थानीय लहरा चौक पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:22 PM

किशनगंज.जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत जिला अध्यक्ष डॉ आमिर मिनहाज के पटना से किशनगंज आगमन पर स्थानीय लहरा चौक पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद जिला जदयू कार्यालय में नगर अध्यक्ष डॉ नूर आलम की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार और कार्यालय प्रभारी रियाज़ अहमद ने शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर उनको सम्मानित किया. मौके पर जदयु प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार ने अपने संबोधन में अल्पसंख्यकों के अधिकार की बात कही. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ आमिर मिनहाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी व मेजर इकबाल हैदर और पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिला अध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका मजबूती से निर्वाह करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ संगठन को जिले में धारदार बनाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जायेगी. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि 2025 में भारी मतों से सीएम नीतीश कुमार कर नेतृत्व में सरकार बनेगी. इस अवसर पर जदयू जिला कार्यालय प्रभारी मोहम्मद नजीब ,जदयू जिला महासचिव मोहम्मद मुस्तकीम ,जिला कोषाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाम जिलानी, नेहाल बख्श, आमिर रेज़ा, फजलू रहमान, अल्पसंख्यक प्रधान महासचिव जीशान हिटलर, अल्पसंख्यक जिला सचिव अनवर आलम , आरजू , गुलाम सरवर , रागिब हैदर , इंजीनियर अबु कौसर सहित बड़ी संख्या में जदयु नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version